एक बार फिर दीनदयाल आवास के दो मकानों से तीन युवतियों व दो युवकों को मोहल्ले के लोगों ने संदिग्ध हालत में मंगलवार की देर रात पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया...सिविल लाइन पुलिस उनसे हमेशा की तरह पूछताछ कर रही है...हालांकि मैंने अपनी पुरानी पोस्ट के जरिये भी इस तरह के जरायम पर पोलिसे की विवेचना पर काफी कुछ कहा है.... दीनदयाल आवास के मकान नंबर एलआईजी 456 व 151 में पिछले कुछ दिनों से संदिग्ध युवक-युवतियों का आना-जाना था...मोहल्ले के लोगों ने एकजुट होकर उन्हें पकड़ने की योजना बनाई, रात को लोगों ने क्वार्टर नंबर 456 से 2 युवतियों व एक युवक और एलआईजी 151 से एक युवती व एक युवक को संदिग्ध हालत में पकड़ा....इस बात से आप अंदाजा लगा सकते है की खाकी कितनी मुस्तेद है...?दीनदयाल कालोनी में कुछ सभ्य लोग गलती से मकान बनवा चुके है इस कारण अपनी सुरक्षा के साथ साथ आस-पास के वातावरण को भी साफ़-सुथरा बनाए रखने का जिम्मा अपने कंधो पर उठाये हुए है...लोगो ने जब देह व्यापार से जुडी महिलाओ और तीन लडको को पोलिसे को दिया तो खाकी अपराध कायमी में व्यस्त हो गई...इधर पुलिस की पूछताछ में एक युवक ने अपना नाम सुनील कुमार और दूसरे ने रमेश कुमार बताया... युवतियों के नामों का खुलासा नहीं किया गया है....पकड़ी गई युवतियां चकरभाठा क्षेत्र की हैं...
सबसे बड़ी बात ये की जिन मकानों से लोगो ने देहव्यापार करने वाली महिलाओ को पकड़ा उसे युवतियां ने लम्बे समय से किराए पर ले रखा था....नई सुबह के साथ नए ग्राहकों का इन्तजार करती लडकिया वेश-भूषा से कॉल गर्ल नही लगती,मगर आज देहव्यापार में उन्ही की आमदरफ्त ज्यादा है जिनकी कल्पना जल्दी नही की जा सकती...शहर के गीतांजलि अपार्टमेन्ट जैसे कई रिहायशी इलाको में बड़ी-बड़ी नामचीन काल गर्ल्स बड़े पैमाने पर रेकेट चला रही है मग़र पुलिस तब ही कोई कारवाही में हाथ डालती है जब उसे लगता है की बदनाम वर्दी पर एक और दाग लग जायेगा...खैर शहर के आउटर में दीनदयाल कालोनी शहर की सबसे असुरक्षित कालोनी है... यहां आए दिन आपराधिक घटनाएं होती रहती हैं... पुलिस ने यहां किराए से मकान लेकर रह रहे कई बड़े मामलों के आरोपियों को गिरफ्तार किया है.... कुछ महीनों से यहां देह व्यापार भी शुरू हो गया है, इससे मोहल्ले के लोग त्रस्त हैं....देखते है लोगो की सक्रियता से पकड़ी गई काल गर्ल्स के मामले में पुलिस कारवाही के नाम पर और कितने रैकेट चलाने वालो को सलाखों के पीछे डालती है...?
सबसे बड़ी बात ये की जिन मकानों से लोगो ने देहव्यापार करने वाली महिलाओ को पकड़ा उसे युवतियां ने लम्बे समय से किराए पर ले रखा था....नई सुबह के साथ नए ग्राहकों का इन्तजार करती लडकिया वेश-भूषा से कॉल गर्ल नही लगती,मगर आज देहव्यापार में उन्ही की आमदरफ्त ज्यादा है जिनकी कल्पना जल्दी नही की जा सकती...शहर के गीतांजलि अपार्टमेन्ट जैसे कई रिहायशी इलाको में बड़ी-बड़ी नामचीन काल गर्ल्स बड़े पैमाने पर रेकेट चला रही है मग़र पुलिस तब ही कोई कारवाही में हाथ डालती है जब उसे लगता है की बदनाम वर्दी पर एक और दाग लग जायेगा...खैर शहर के आउटर में दीनदयाल कालोनी शहर की सबसे असुरक्षित कालोनी है... यहां आए दिन आपराधिक घटनाएं होती रहती हैं... पुलिस ने यहां किराए से मकान लेकर रह रहे कई बड़े मामलों के आरोपियों को गिरफ्तार किया है.... कुछ महीनों से यहां देह व्यापार भी शुरू हो गया है, इससे मोहल्ले के लोग त्रस्त हैं....देखते है लोगो की सक्रियता से पकड़ी गई काल गर्ल्स के मामले में पुलिस कारवाही के नाम पर और कितने रैकेट चलाने वालो को सलाखों के पीछे डालती है...?
No comments:
Post a Comment